Search

जमशेदपुर : शहर में वर्षा शुरु, सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंचा तापमान

Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड के मौसम में उलट फेर का दौर जारी है. खासकर कोल्हान में आसमान में दिनभर बादल छाए रहे. वहीं जमशेदपुर में धूप-छांव के बीच सोमवार की शाम बुंदाबांदी के साथ वर्षा शुरु हुई. कहीं आंशिक तो कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. जिसके कारण अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया. मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों तक कोल्हान समेत पूरे राज्य का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहेगा. मौसम वैज्ञआनिक डॉ. अभिषेक आनंद ने बताया कि एक ट्रफ लाईन उत्तर-पूर्व राजस्थान से नागालैंड की ओर गुजर रही है जो उत्तर प्रदेश एवं बिहार होकर जा रही है. जिसके कारण झारखंड में लो प्रेशर बना है जो वर्षा एवं वज्रपात करा रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-inter-state-gang-of-dacoits-busted-nine-arrested-including-chief-kingpin/">जमशेदपुर

: डकैतों के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, मुख्य सरगना समेत नौ गिरफ्तार

23 से थमेगा वर्षा का दौर

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में अगले तीन तीनों तक वर्षा एवं वज्रपात का दौर जारी रहेगा. 21 एवं 22 मार्च को उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी हिस्से तथा उससे सटे कुछ क्षेत्रों में आंशिक एवं मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 23 को आसमान में बादल छाए रहेंगे. लेकिन वर्षा नहीं होगी. उस दिन से मौसम शुष्क होगा. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा वर्षापात दुमका के मसानजोर में रिकार्ड की गई. वहां 84 एमएम वर्षा हुई. जबकि हजारीबाग में 75.6 एमएम, जरमुंडी में  74.3 एमएम तथा पाकुड़ में 51.5 मिली मीटर वर्षा रिकार्ड की गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-organized-workshop-on-leadership-and-administrative-capacity-enhancement/">जमशेदपुर

: नेतृत्व व प्रशासनिक क्षमता वृद्धि विषय पर युवा ने किया कार्यशाला आयोजित   
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp